न्यूज ख़बरदार। देहरादून ।
आईआईटी प्रोफेसर और दोस्त ने कांवड़ियों से की अभद्रता और मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
मुजफ्फरनगर निवासी कुछ कांवड़िए हरिद्वार से मुजफ्फरनगर डाक कांवड़ लेकर जा रहे थे। उन्होंने कार रोकने के लिए हाथ दिया पर कार नहीं रुकी।
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर निवासी कुछ कांवड़िए हरिद्वार से मुजफ्फरनगर डाक कांवड़ लेकर जा रहे थे। जैसे ही वह रात करीब साढ़े दस बजे रुड़की स्थित शताब्दी द्वार के पास पहुंचे तो एक कांवड़िए ने डाक कांवड़ निकालने के लिए कार रोकने के लिए हाथ दिया।
इस पर कार चालक ने कार नहीं रोकी और कांवड़िए को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि विरोध करने के बावजूद भी उसने दोबारा कांवड़िए को टक्कर मार दी। इसे लेकर हंगामा हो गया। जानकारी के मुताबिक कांवड़ियों ने विरोध किया तो कार में सवार आईआईटी के प्रोफेसर और उनके दोस्त ने अभद्रता कर दी। आरोप है कि कार से बाहर निकलकर कांवड़िए से मारपीट कर दी जिससे हंगामा और बढ़ गया
आईआईटी प्रोफेसर और दोस्त ने कांवड़ियों से की अभद्रता और मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
वहीं, पुलिस आईआईटी के प्रोफेसर और उनके दोस्त को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। एएसपी कुश मिश्रा ने बताया कि आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर गोंडाई मई रंजन निवासी चगागई इंफाल, थाना इफाल वेस्ट जिला इंफाई, मणिपुर हाल आईआईटी रुड़की और मानस निवासी डबल फाटक, ढंडेरा, रुड़की का शांतिभंग में चालान कर दिया है। मारपीट की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी कब्जे में ले गई थी जिसमें उक्त लोग मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक प्रोफेसर बीएचयू से रुड़की आए थे
एएसपी ने बताया कि प्रोफेसर गोंडाई मई रंजन ने आईआईटी बीएचयू में पढ़ाई की है। इसके बाद वहीं पर प्रोफेसर बन गए थे। इसके बाद वह रुड़की आईआईटी में आए थे। उन्होंने ये भी बताया कि इस संबंध में रात में ही आईआईटी प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया था।