खबरदार ब्यूरो । देहरादून ।
CM Pushkar singh Dhami के कड़े निर्देशों के बाद फील्ड़ में उतरा जिला प्रशासन, यात्रा तैयारियों में इस बार नहीं होगी चूक, Registration counter भी होगे Double.
After Cm Pushkar singh Dhami interfair in char dham yatra preparation, District administration on full swing, All Other amenities, Registration counter will be double this time.

यात्रा Registration counters जस्ट होंगे Double.
Portal Delay के कारण श्रद्धालुओं को न बितानी पड़े टूरिस्ट कैंप में रातें ।
विश्राम, टॉयलेट और खाने की करनी होगी बेहतर व्यवस्था ।
फंड की कमी के कारण व्यवस्था में न रहे कोई कमी, जिला प्रशासन करेगा Gap funding, विभाग बताएं अपनी जरूरतें, DM ने दिए निर्देश।
यात्री सुविधा के लिए ऋषिकेश में 30 और विकासनगर में लगेंगे 20 Registration counters ।
Round the clock होगा यात्री Registration, Operator और Network की रहेगी Proper व्यवस्था।
163 BNSS से बाध्यकारी बनाएं जाएंगा उक्त निर्देशों को- DM
DM ने दिए निर्देश, प्राथमिकता से हो पूरी यात्रा व्यवस्थाएं।
देवभूमि में ‘‘अतिथि देवो भवः’’ की भावना से होगा तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं का स्वागत -डीएम
देहरादून | 03 अप्रैल 2025 |
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देशन में आगामी चारधाम यात्रा को सरल, सुगम और सुरक्षित संचालन को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने ऋषिपर्णा सभागार में यात्रा से जुड़े तमाम विभागों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने विभागों को चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं को प्राथमिकता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि फंड के कारण यात्रा व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। विभागों को अतिरिक्त फंड की आवश्यकता होगी तो जिला प्रशासन फंड की व्यवस्था भी करेगा। उन्होंने विभागों को अपनी डिमांड तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
चारधाम यात्रा को लेकर जिलाधिकारी ने ऋषिकेश और विकासनगर में वाहनों की पार्किंग, यात्रियों की ठहरने की क्षमता, रजिस्ट्रेशन व्यवस्था, सड़क, पेयजल, पार्किंग, परिवहन, भोजन, शौचालय सहित यात्रा से जुड़ी तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि सड़कों पर डायवर्जन एवं कियोस्क प्वांइट पर स्मूथ ट्रैफिक मूवमेंट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। होटल, धर्मशाला, गुरूद्वारा एवं ट्रॉजिंट कैंप में श्रद्वालुओं के भोजन, पानी, शौचालय सहित ठहरने की उचित प्रबंध किए जाए। निर्माण एवं मरम्मत कार्यो को समय से पूरा कराया जाए।
CM Pushkar singh Dhami के कड़े निर्देशों के बाद फील्ड़ में उतरा जिला प्रशासन, यात्रा तैयारियों में इसबार नहीं होगी चूक, Registration counter भी होगे Double.
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ऋषिकेश और विकास नगर में रजिस्ट्रेशन काउंटर बढ़ाने के साथ राउंड-द-क्लॉक काउंटर संचालन की व्यवस्था की जाए। पोर्टल में देरी के कारण श्रद्धालुओं को टूरिस्ट कैंप में रातें न बितानी पडे। जिलाधिकारी ने कहा कि 163 बीएनएसएस से उक्त निर्देशों को बाध्यकारी बनाया जाएगा। ऋषिकेश में काउंटर बढाकर 30 किए जाए और विकासनगर में 20 काउंटर लगाए जाए। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर एक के बजाय दो कार्मिक तैनात करें। नेटवर्क का उचित प्रबंध किया जाए। साथ ही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पुख्ता भी प्रबंध किए जाए। ताकि श्रद्धालुओं को पंजीकरण की त्वरित एवं उचित सुविधा मिले और किसी को परेशानी न हो। यात्री वाहनों की फिटनेस के साथ ग्रीन कार्ड जारी किए जाए। चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्री वाहनों के लिए सुबह 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक और माल वाहनों के लिए रात्रि 10 बजे से सुबह 4 बजे तक का समय निर्धारित किया जाए। पर्यटन और परिवहन विभाग आपसी समन्वय बनाते हुए वाहनों की ट्रिप कार्ड जनरेशन के लिए मैनुअल व्यवस्था भी रखें।