न्यूज खबरदार। देहरादून ।
खनन मामले में, त्रिवेंद्र सिंह रावत कर गए अपना काम, अब केवल डैमेज कंट्रोल की पॉलिटिक्स बाकी ।
Ex Cm, Trivender Singh Rawat statement in parliament on Illegal Mining in uttarakhand breaks sleep of concern people, damage control politics has been started .
महेंद्र भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
भाजपा की त्रिवेंद्र के बयान पर अपनी सफाई
कल तक त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में खनन में नुकसान गिनाने वाले आज खुद पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर बैक फुट पर नजर आ रहे हैं, यही नहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष तो यहां तक कह रहे हैं कि त्रिवेंद्र सिंह रावत की मंशा किसी को व्यक्तिगत टारगेट करने की कतई भी नहीं थी, उन्होंने तो जनहित के लिए कहा था । खासकर उन्होंने किसी आईएएस के लिए तो कुछ कहा ही नहीं था, अगर आईएएस ऐसोसिएशन नाराज है ये बात महज अफवाह है ऐसी कोई भी बात नहीं है।
उधर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संसद में अवैध खनन को लेकर दिए गए बयान पर सफाई दी है । उन्होंने साफ कहा है कि संसद में दिए गए उनके बयान को किसी व्यक्ति विशेष से जोड़कर न देखा जाए,क्योंकि उन्होंने व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए यह मुद्दा उठाया था । वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किसी भी तरह का अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है साथ ही साथ मीडिया में जो बातें प्रसारित हो रही है कि आईएएस एसोसिएशन के द्वारा मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा गया है यह भी महज एक अफवाह मात्र है।
महेंद्र भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
भाजपा की त्रिवेंद्र के बयान पर अपनी सफाई
दरअसल जो मुद्दा त्रिवेंद्र सिंह रावत देश की संसद से उठा गए उसका असर उत्तराखंड़ की राजनिति पर पड़ना लाजमी था, हमने अपनी खबरों में आपको पहले ही बता दिया था कि आने वाले दिनों में उत्तराखंड़ में सियासत केवल खनन के ऊपर होने वाली है । दरअन्द्रसल खनन का मुद्दा देश की संसद से उठाकर त्रिवेंद्र सिंह रावत कई की नश को दुखा गए जब चाहें वो इस धंधे से जुड़े अधिकारी कर्मचारी हों या फिर मंत्री -संत्री, त्रिवेन्द्र का बयान सभी के जख्मों पर नमक तो जरूर छिड़क गया है, अब आने वाले दिनों में सरकार की भी मजबूरी होगी कि वो अवैध खनन के खिलाफ काम करते हुए दिखाई दे ।