न्देयूज खबरदार । देहरादून ।
दून में जहरीला बेच रहे ये आटा, खाने के बाद कई पहुंचे अस्पताल, आप भी रहें सावधान !
राजधानी देहरादून में बड़ी संख्या में फूड़ प्वाइजनिंग के मामले सामने आने से हड़कम्प मच गया है, मरीजों के लगातार दून के अस्पतालों में पहुंचने से इस बात की तस्दीक हो रही है कि खाद्धय विभाग की सख्ती के बाद भी आखिरकार कैसे मिलावटखौरों के हौंसले बरकार हैं । दरअसल हाल ही में त्योहारी सीजन को देखते हुए खद्धय विभाग ने मिलावटखौरों के खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी की थी और कई को चेतावनी भी दी गई थी लेकिन मोटी चमड़ी के इन जान के दुश्मनों को केवल अपना मुनाफा दिखता है जनता की जान की इनके लिए कोई कीमत नहीं है।
दून में जहरीला बेच रहे ये आटा, खाने के बाद कई पहुंचे अस्पताल, आप भी रहें सावधान !
राजधानी देहरादून से बड़ी संख्या में फूट प्वाइजनिंग के मामले सामने आए हैं, जिसके चलते लोगों को जिला अस्पताल कोरोनेशन व दून मेडिकल कॉलेज पहुंचना पड़ा। फिलहाल मरीजों की हालत सामान्य बताई गई है, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के फूड प्वाइजनिंग का शिकार बनने से खाद्य सुरक्षा विभाग पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। आपको बता दें कि इन सभी मरीजों का कहना है कि इन्होंने बीते दिन नवरात्रि के पहले दिन व्रत रखने के दौरान कुट्टू के आटे का सेवन किया था, इसके बाद से ही इन सब की तबीयत बिगड़ने लगी। मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे और संबंधित विभाग के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए। बहरहाल एक बड़ा सवाल भी खड़ा होता है कि आखिर कुट्टू के आते पर ही मिलावट के ऐसे मामले क्यों आए। साथ ही
खाद्य सुरक्षा विभाग भी कार्रवाई की बात करता है तो आखिर इतनी बड़ी संख्या फूड प्वाइजनिंग मामले आना कैसे संभव है।
Food Poisioning Patients in Coronation Hospital.
पुष्कर सिंह धामी,मुख्यमंत्री ( Pushkar Singh Dhami, CM, Uttarakhand.)