News Khabardar | Dehradun|
हरिद्वार पुलिस कप्तान परमेंन्द्र सिंह डोबाल का शाबाशी वाला काम : डेढ़ वर्षीय बच्चे को न्याय दिलाने के लिए खुद मुकदमें में वादी बनी हरिद्वार पुलिस ।
ट्रैक्टर ट्रॉली से बच्चे की मृत्यु प्रकरण में एसएसपी की नेक पहल
डेढ़ वर्षीय बच्चे को न्याय दिलाने के लिए खुद मुकदमें में वादी बनी हरिद्वार पुलिस
सदोष मानव वध की गंभीर धारा में मुकदमा किय गया दर्ज
लापरवाह चालक की ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर बच्चे की मौके पर हुई थी मौत
त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चालक को भेजा जेल, ट्रेक्टर ट्रॉली की सीज