उत्तराखंड़ के नवनियुक्त मुख्य सचिव आन्नद वर्धन बड़ी संजीदगी से बता गए, दुनियाभर में जल ही जीवन का नारा चल रहा है ।
Uttarakhand Newly Appointed CS Anand Vardhan force every one on the slogan “Save water” floating in the world.
उत्तराखंड़ के नवनियुक्त मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने आज सचिवालय स्थित मुख्य सचिव कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन को पदभार सौंपा।
इस अवसर पर नवनियुक्त मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने कहा कि सरकार की नीतियों का राज्य के विकास में सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करना ही प्रशासन की प्राथमिकता होती है। साथ ही कहा कि उत्तराखंड़ जैसे पहाड़ी राज्य में आजीविका,रोजगार,कौशल विकास और रिवर्स माइग्रेशन भी हमारी प्रमुख प्राथमिकताओं में रहेगा ।
उत्तराखंड़ के नवनियुक्त मुख्य सचिव आन्नद वर्धन बड़ी संजीदगी से बता गए, दुनियाभर में जल ही जीवन का नारा चल रहा है ।
Uttarakhand Newly Appointed CS Anand Vardhan force every one on the slogan “Save water” floating in the world.
इसके अलावा मुख्य सचिव ने जोर देकर कहा कि आजीविका के नए-नए अवसरों पर काम करना तथा इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करना राज्य की प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, शहरीकरण तथा राज्य का स्वास्थ्य क्षेत्र भी एक बड़ी चुनौती है। हमें शहरों को बेहतर बनाने तथा स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए लगातर काम करना होगा। इसके साथ ही जल संरक्षण भी एक बड़ा मुद्दा है,इस समय जल संकट का सामना पूरी दुनिया कर रही है | इन मुख्य मुद्दों पर आम नागरिक के हित में धरातल पर प्रभावी कार्य करने की जरूरत है।