न्यूज खबरदार । रुद्रप्रयाग । यशराज आनंद ।
रुद्रप्रयाग के भगवान कार्तिक स्वामी मंदिर में इस दिन होगा भव्य पूजा समारोह, आप भी आर्शिवाद जरुर लें ।
Ruderpryag Religious News : Big Pooja celebration in Kartik swami temple in may-2025, you may be eyewitness.
रुद्रप्रयाग जनपद के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल क्रौंच पर्वत पर स्थित भगवान कार्तिक स्वामी मंदिर में इस वर्ष भी एक विशेष धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। 12 मई को मंदिर परिसर में 108 बालमपुरी शंख पूजा और हवन का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस भक्ति और आस्था से परिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन पर्यटन विकास परिषद उत्तराखंड, जिला प्रशासन और मंदिर समिति के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।कार्यक्रम की विशेष बात यह है कि इसमें तमिलनाडु के प्रमुख मंदिरों, माईलम एथेनम, कूनमपट्टी एथेनम, कौमारा मुत्त एथेनम और श्रृंगेरी मुत्तू आदि के शिवाचार्य शामिल होंगे। सभी शिवाचार्यगण विशेष पूजा-अर्चना, शंख पूजन और हवन अनुष्ठान संपन्न कराएंगे।
रुद्रप्रयाग के भगवान कार्तिक स्वामी मंदिर में इस दिन होगा भव्य पूजा समारोह, आप भी आर्शिवाद जरुर लें ।
Ruderpryag Religious News : Big Pooja celebration in Kartik swami temple in may-2025, you may be eyewitness.
कार्तिक स्वामी मंदिर, उत्तर भारत का एकमात्र मंदिर है जहाँ भगवान कार्तिकेय बालक रूप में विराजमान हैं।
आयोजन से पहले पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने स्वयं कार्तिक स्वामी मंदिर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर परिसर और आसपास की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया ।