डाउन चली SBI की UPI सर्विस, बैंक ने बताई है ये वजह ।

क्यों डाउन चल रही है SBI की UPI सर्विस, बैंक ने बताई है ये वजह ।
SBI (एसबीआई) ने एनुअल क्लोजिंग के लिए 1 अप्रैल, 2024 को इंटरनेट बैंकिंग, योनो लाइट, योनो बिजनेस वेब और मोबाइल ऐप, योनो और UPI सर्विसेज को कुछ समय के लिए निलंबित करने की घोषणा की थी।
क्यों डाउन चल रही है SBI की UPI सर्विस, बैंक ने बताई है ये वजह ।
आरबीआई ने जारी की बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट।
नई दिल्ली. अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI (State Bank of India) के ग्राहक हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. SBIअपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए समय-समय अपने पोर्टल को अपडेट करती रहती है. इसी कड़ी में बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया था. हालांकि ग्राहकों को अब भी यूपीआई (UPI) सर्विस इस्तेमाल करने में समस्या आ रही है।
भारतीय स्टेट बैंक के मुताबिक, एक अप्रैल को एनुअल एक्टिविटी के कारण एक अप्रैल को 12:20 बजे से लेकर 15:30 बजे तक योनो ऐप, इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई जैसी सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेगी.
ये भी पढ़ें- GST Collection : नए वित्त वर्ष के पहले दिन ही आई खुशखबरी, मार्च में GST से खूब भरा सरकार का खजाना ।
एसबीआई के मुताबिक, इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग, योनो ऐप आदि की सुविधाएं बंद रहेगी लेकिन आप यूपीआई लाइट और एटीएम की सुविधा का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।
डाउन चल रही है SBI की UPI सर्विस, बैंक ने बताई है ये वजह ।
1 अप्रैल से बढ़ गया SBI डेबिट कार्ड पर चार्ज ।
बता दें कि एसबीआई ने अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है। एसबीआई के कुछ डेबिट कार्ड का सालाना मेंटेनेस चार्ज बढ़ा दिया है । ये दरें 1 अप्रैल 2024 से रिवाइज हो जाएंगी. बैंक ने अपने ज्यादातर डेबिट कार्ड पर मेंटेनेंस चार्ज को बढ़ा दिया है। बता दें कि बैंक के कार्ड का चार्ज कार्ड के प्रकार के आधार पर अलग-अलग होता है।
डाउन चल रही है SBI की UPI सर्विस, बैंक ने बताई है ये वजह ।