उत्तराखंड में इस साल 36 लाख नौनिहालों के कीड़े मारेगी ये बूटी : डॉ धन सिंह रावत ।
This Magic Medicine will school going children from stomach worm, Gov plan to give 36 lakh students this magic medicine this year.
मंगलवार को होगा कृमि मुक्ति दिवस के 17वें चरण का आगाज ।
बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिये जरूरी है कृमिनाशक दवा ।
इस वर्ष दवा खिलाने के लक्ष्य को बढ़ाकर 36 लाख से अधिक कर दिया गया है
शत-प्रतिशत बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाकर कर कृमि मुक्त किया जाय।
इस साल करीब 36 लाख से अधिक बच्चों, किशोरों और किशोरियों को कृमिनाशक दवा खिलाई जायेगी।
देहरादून। बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और उन्हें कृमि संक्रमण से बचाने के लिये मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस कार्यक्रम मनाया जायेगा। इसके तहत प्रदेशभर में एक से लेकर 19 वर्ष तक के आयु वर्ग के 36 लाख से अधिक बच्चों, किशोरों और किशोरियों को कृमिनाशक दवा खिलाई जायेगी। इस अभियान को व्यापक स्तर पर सफल बनाने के लिये सभी जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों,मुख्य शिक्षा अधिकारियों एवं स्थानीय प्रशासन को निर्देश दे दिये गये हैं।
उत्तराखंड में इस साल 36 लाख नौनिहालों के कीड़े मारेगी ये बूटी : डॉ धन सिंह रावत ।