कॉर्बेट पार्क में मिला बाघिन का शव, सिर पर गहरी चोट और खून के निशान, हाथियों के हमले का शक ।
Tiger killed by elephants in tiger reserve dhikala range, actual confirmation after PM report say : Director Corbet
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व अक्कसर बाघों की मौत के लिए चर्चाओं में रहता है, गौरतलब है कि देश के सबसे ज्यादा बंगाल टाइगर इसी पार्क में रहते हैं, ज्यदातर मामलों में इनका शिकार पोचरस करते हैं जो बाद में इनके अंगों को उंची कीमत पर विदेशी बाजार में बेचते हैं । लेकिन इस बार एक बाघिन की मौत हाथियों के झुंड़ की बजह से बताय़ी जा रही है। खुद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ.साकेत बडोला ने बताया कि बाघिन के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मौत की सही वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही चलेगा ।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में रविवार सुबह वन कर्मियों को एक बाघिन का शव मिला। वहीं मौके पर हाथियों के झुंड के भी निशान दिखाई दिए है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बाघिन को हाथियों के झुंड मारा होगा ।
कॉर्बेट पार्क में मिला बाघिन का शव, सिर पर गहरी चोट और खून के निशान, हाथियों के हमले का शक ।
Tiger killed by elephants in tiger reserve dhikala range, actual confirmation after PM report say : Director Corbet
रामनगर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में रविवार सुबह वन कर्मियों को एक बाघिन का शव मिला। बाघिन के शव पर चोट के निशान थे,सिर से काफी खून बह रहा था। वहीं मौके पर हाथियों के झुंड के भी निशान दिखाई दिए है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बाघिन को हाथियों के झुंड ने ही मारा होगा।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ.साकेत बडोला ने बताया कि बाघिन के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मौत की सही वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही चलेगा, फिलहाल मौके पर वन कर्मियों की टीम जांच पड़ताल में लगी हुई है।