UPCL की तैयारी : चारों-धामों में अब 24 घंटे जला सकते हैं बत्ती ।
उत्तराखंड़ में जल्दी ही यात्रा शुरु होने वाली है इस यात्रा में यात्रियों की बेहतर सुबिधाओं के लिए प्रदेश सरकार के सभी महकमें कड़ी मेहनत कर रहे हैं । अब खबर उर्जा विभाग से आई है यूपीसीएल की माने तो इस बार चारों धामों में यात्रा सीजन के दौरान बत्ती गुल नहीं होगी इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है ।
इसको लेकर यूपीसीएल ने 24 घंटे बिजली सप्लाई के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए हैं। जहां एक तरफ बद्रीनाथ और केदारनाथ के लिए डबल फीडर सप्लाई सिस्टम तैयार किया गया हैं तो वहीं दूसरी तरफ केदारनाथ के लिए एक तीसरा फीडर भी तैयार किया गया है।
मदन राम आर्य, निदेशक, परिचालन यूपीसीएल
UPCL की तैयारी : चारों-धामों में अब 24 घंटे जला सकते हैं बत्ती ।
निदेशक परिचालन यूपीसीएल मदन राम आर्य ने बताया कि कठिन भौगोलिक क्षेत्र में 24 घंटे बिजली सप्लाई करना अपने आप में एक बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि यूपीसीएल के कर्मचारी मुश्किल हालात में भी लगातार यात्रियों को बेहतर सुबिधा मुहैय्या हो सके इसके लिए काम कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में 24 घंटे के लिए बिजली सप्लाई सिस्टम तैयार कर लिया गया है। केदारनाथ और बद्रीनाथ में बिजली के नए सब स्टेशन तैयार करने के लिए जमीन मिल गई है,आने वाले समय में दो सब स्टेशन खुलने से विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी बिजली की लगातार सप्लाई करना आसान हो जायेगा। आर्य ने बताया कि फिलहाल केदारनाथ में दो की बजाय तीन फीडर लगाए गए हैं, और अगरइन दोनों में से एक में भी कुछ दिक्कत आती है तो अतिरिक्त फीड़र से सप्लाई की तैयारी की गई है ।
बाइट : मदन राम आर्य, निदेशक, परिचालन यूपीसीएल