उत्तराखंड़ कॉग्रेस को पसंद है “जिहाद” ! हरीश रावत ने भी किया गरिमा दशौनी की बात का समर्थन ।
जिहाद शब्द का इस्तेमाल क्रांतिकारी करते थे – हरीश रावत
उत्तराखंड़ कॉग्रेस को जिहाद शब्द खूब भा गया है इसीलिए तो उनके कई बरिष्ठ नेता अब पब्लिक मंच से इस शब्द को परिभाषित करते नजर आ रहे हैं, हाल ही में कॉग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दशौने ने जब जिहाद शब्द को परिभाषित करने की कोशिश की तो उसके फौरन बाद हरीश रावत ने भी गरिमा के तारीफों के पुल बांध दिये । हलांकि गरिमा दशौनी जिस जिहाद से इस शब्द को जोड़ रही थी तब आजादी का जिहाद देश को आजाद करने का था, लेकिन आज किस देश से आजादी चाहिए और क्यों चाहिए वो ये नहीं बता पायी बहराल अब एक बात साफ हो गई है कि जिस बात को लेकर कॉग्रेस पर आरोप लगते थे उत्तराखंड़ के नेताओं ने साफ कर दी है कि वो जिहाद का सम्मान और समर्थन करते हैं।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने बयान में कहा कि जिहाद शब्द का इस्तेमाल भारत के क्रांतिकारियों ने किया था आजादी की लड़ाई में जिहाद शब्द का इस्तेमाल किया गया था और आज उन शब्दों को भाजपा अवैध और बांटने वाले रूप में चित्रित कर रही है।
आगे उन्होंने प्रदेश प्रवक्ता गरिमा महारा दसौनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि शाबाश गरिमा जो तुमने ऐसा साहस दिखाया और भाजपा को आईना दिखाने का काम किया।
हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री
आपको बता दें कि पूर्व में प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने जिहाद शब्द को परिभाषित करते हुए कहा कि जिहाद शब्द का अर्थ क्रांति रिवॉल्यूशन होता है।
गरिमा माहरा दसोनी प्रवक्ता कांग्रेस
भाजपा की तरफ से लैंसडाउन विधायक दिलीप सिंह रावत और मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि कांग्रेस आजादी के समय से ही मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करते आई है कांग्रेस को यह ज्ञान होना चाहिए कि जिहाद शब्द का इस्तेमाल भारत में मुस्लिम किस प्रकार से कर रहे हैं
दिलीप सिंह रावत विधायक लैंसडाउन