तो उत्तराखंड़ के आबकारी विभाग को नहीं रास आ रहा है अपना IAS बॉस !
Uttarakhand Excise department, uncomfortable with IAS Boss!
देहरादून, उत्तराखंड आबकारी विभाग के अधिकारियों को शायद बेलगामी ही मंजूर है, इसीलिए वो अपने ऊपर एक आईएएस अधिकारी को पचा नहीं पा रहे हैं, अब आलम ये है कि आए दिन बन आबकारी अधिकारियों और बॉस के बीच अक्कसर टकराव के हालात बन रहे हैं, अब आबकारी महकमें के मुलाजिम बड़े अधिकारियों की खिलाफत के मूड में दिखाई दे रहे हैं, कल चमोली जिले में हुई जिला आबकारी अधिकारी के नदारद होने पर कार्रवाई के बाद लग रहा है कि आबकारी महकमें के कई अधिकारी आईएएस लॉबी के खिलाफ ही मोर्चा खोलने का मन बना चुके हैं।
जहां आबकारी विभाग के अधिकारी एकजुट हो कर कार्रवाई करने की चेतावनी दे रहे है तो वही IAS लॉबी भी इस मामले में बड़ी कार्रवाई कर सकती है, पहले देहरादून जिले में डीएम के आदेश के बावजूद भी आबकारी विभाग ने आदेश जारी किए तो अब चमोली में डीएम के खिलाफ मोर्चा खोलना बताता है कि आबकारी विभाग के अधिकारी व्यवस्थाओ को अपनाने को कतई तैयार नहीं है। जिससे ये हालात बन रहे हैं ।
तो उत्तराखंड़ के आबकारी विभाग को नहीं रास आ रहा है अपना IAS बॉस !
Uttarakhand Excise department, uncomfortable with IAS Boss!
दरअसल चमोली के जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी पर जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी के साथ बार-बार अभद्र व्यवहार करने का आरोप है। इसके विरोध में राज्य के जिला आबकारी अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। इस मामले में राज्य के सभी जिला आबकारी अधिकारियों ने तीन अप्रैल को देहरादून में जमा होकर प्रमुख सचिव और आबकारी आयुक्त को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों का समाधान नहीं निकाला गया तो वे सभी पूरे प्रदेश में आबकारी अधिकारी और कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे।